सिवनी । सिवनी जिले में एक बार फिर धरती हिली है। यहां बुधवार रात करीब आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। बता दें कि भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गई और वो अपने घरों से बाहर निकल आए।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानें क्यों आता है भूकंप
जानकारी के लिए बता दें कि धरती चार परतों से मिलकर बनी हुई है, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर नाम से जाना जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई भाग में बंटी हुई है, जिसे टैकटॉनिक प्लेट्स कहा जाता है। पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार खिसकती रहती हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है।