जयपुर, नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने घूमो जयपुर थीम पर नए नवाचार का आगाज किया है इस नवाचार के तहत महापौर ने जयपुर शहर के विभिन्न पार्कों सहित अन्य स्थलों पर अलसुबह जाकर आमजनता की सहभागिता से शहर को स्वस्थ, स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए घूमने के साथ साथ शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करती नजर आएगी।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अलसुबह 6 बजे जवाहर सर्किल स्थित पार्क में पहुंची जहां पर मौजूद आम जनता के साथ महापौर ने योगा किया साथ ही महापौर ने आमजनता के साथ मिलकर दौड़ भी लगाई साथ ही पार्क में मौजूद लोगों को महापौर ने कपड़े से बने थैले वितरित किए और सभी से आग्रह भी किया कि जहां भी गंदगी मिली उसे उठाकर कूडेदान में डाले वहीं बाजार में जाते वक्त कपडे से बने थेले का उपयोग करें जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम हो सके। आमजनता ने भी महापौर के इस अभियान में दिलचस्पी दिखाते हुए महापौर के इस अभियान की जमकर प्रशंसा की यहीं नहीं आम जनता ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ मिलकर योगा और दौड़ भी लगाई कार्यक्रम की अगली कड़ी में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर गुरूवार को सेंट्रल पार्क जाएगी जहां पर आमजनता को घूमों जयपुर थीम से रूबरू होगी।
महापौर की घूमो जयपुर थीम की लोगों ने की सराहना
आपके विचार
पाठको की राय