भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में वीआईपी रोड पर से रात तीन बजे के करीब एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर जब तक मौके पर पहुंचे गोताखोर ने उसे पानी से बाहर निकाला तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोएम के लिए भेजते हुए कारणो की जॉच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जॉच के आधार पर एक परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। उस परिवार द्वारा मृतक की पहचान करने के बाद ही उसकी सही शिनाख्त सामने आ सकेगी। पुलिस के अनुसार रात करीब 3 बजे एक युवक ने वीआईपी रोड से तालाब में छलांग लगा दी थी। सूचना मिलने पर पहुंचे निगम के गोताखोर आसिफ ने अन्य गोताखोर की मदद से तत्काल ही उसे पानी से बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत हो चुकी थी, शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के एक हाथ पर नवरंग लिखा था, साथ ही अन्य सुरागो के आधार पर उसकी पहचान निशातपुरा में रहने वाले एक युवक के रूप में करते हुए उसके परिजनो को घटना की जानकारी दे दी गई। उनके आने के बाद ही मृतक की पहचान सामने आ सकेगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक सुबह 12 बजे से घर से लापता था।
रात तीन बजे युवक ने बड़ी झील में कुदकर की आत्महत्या
आपके विचार
पाठको की राय