बेंगलुरु । बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले के एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचान शब्बीर के तौर पर हुई है। आरोपी को बेल्लारी से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ जारी है। इस हमले में करीब 10 लोग घायल हुए थे। एनआईए मामले की जांच कर रही थी। एनआईए ने आरोपी पर 10 लाख का इनाम रखा था। एनआईए की ओर से कहा गया था कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में संदिग्ध आरोपी हिरासत में
आपके विचार
पाठको की राय