भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेज की परीक्षा 4 साल के बाद अप्रैल माह से कराई जाएगी। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा इस परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश तथा सीबीआई जांच के बाद जो 169 नर्सिंग कॉलेज सही पाए गए थे। उन्ही कालेजों में अप्रैल माह में परीक्षा होगी। नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने में भारी फर्जीवाड़ा हुआ था। इस फर्जीवाडे की सुनवाई, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में हुई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की जांच चलने से पिछले 4 वर्षों से नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षायें नहीं हो पा रही थी।
169 नर्सिंग कॉलेज के 12000 छात्र-छात्राओं की परीक्षा अप्रैल माह में शुरू हो जाएगी। बीएससी प्रथम वर्ष 2020-21 बैच की परीक्षा, बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर 2019-20 की परीक्षा, बीएससी और एमसीसी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 की परीक्षायें अप्रैल माह में शुरू हो जाएगी। पिछले 4 सालों में 100000 बच्चों की परीक्षाएं विभिन्न सेमेस्टर की नहीं हुई है।
139 नर्सिंग कॉलेज सीबीआई की जांच में अयोग्ग पाए गए हैं। 139 नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हजारों छात्रों का भविष्य अभी अधर में लटका हुआ है। उनके बारे में अभी तक शासन या हाई कोर्ट द्वारा कोई फैसला नहीं किया गया है।
4 साल बाद नर्सिंग कॉलेज में होगी परीक्षाएं
आपके विचार
पाठको की राय