मैनपुरी । जिले में एक युवक ने मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को खिला दिया। नशे में होने के बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं अश्लील फोटो भी खींचे। सुबह होश आने पर पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। सुनवाई न होने पर मंगलवार को एसपी से मदद की गुहार लगाई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है। बीती नौ मार्च को उसकी सास, ननद के घर पर गईं थीं। देर शाम इटावा जिले के गांव विरौंदी निवासी युवक उनके घर आया। वह उसकी बड़ी बहन का पड़ोसी है। पहचान होने की वजह से उसे घर पर बैठाया। उसके हाथ में मिठाई का डिब्बा था। बातचीत के दौरान उसने मिठाई खाने के लिए कहा। मिठाई खाने के कुछ ही देर में उसे नशा हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो भी खीचीं। अगले दिन सुबह होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में थी। थाने में शिकायत करने गई तो वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय