जयपुर । राजस्थान के जयपुर में हत्या के दो आरोपी पिछले कुछ दिनों से जयपुर में फरारी काट रहे थे। जब जिला स्पेशल शाखा पश्चिम पुलिस को हत्यारों के बारे में सूचना मिली तो हरमाड़ा पुलिस ने चिन्हित स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान 2 बदमाशों को इसकी भनक लग गई तो वे भाग गये। एक बदमाश पकड़ा गया। 2 बदमाशों के पैरों में गंभीर चोट लगी तो पुलिस ने पीछा करके उन्हें भी दबोच लिया। इसके बाद 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है।
हरमाड़ा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि डीएसटी से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करके एक मकान में दबिश दी थी। इस दौरान दो बदमाश एक ऊंची दीवार कूदकर भागने लगे। दीवार से कूदने के दौरान आकाश बंजारा और उर्वेश मीणा के पैरों में गंभीर चोटें लग गई। दोनों को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया। कांवटिया में प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस रेफर कर दिया जहां दोनों बदमाशों को भर्ती कराया गया है।
जयपुर में फरारी काट रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
आपके विचार
पाठको की राय