भोपाल,। अब प्रत्येक थाना स्तर पर सांप पकड़ने और उन्हें संरक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए विशेष तौर पर होमगार्ड के जवानों को सांप पकड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दरअसल मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि सर्पदंश से लोगों को बचाने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर सांप पकड़ने वालों के संबंध में सभी को जानकारी होना चाहिए और पकड़े गए सांपों का संरक्षण भी व्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। इसे प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने होमगार्ड के जवानों को सांप पकड़ने का प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश में होमगार्ड के जवान सांप पकड़ने और उन्हें संरक्षित करने का काम भी करते देखे जा सकेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को मध्य प्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 25वीं बैठक में दिए हैं। मंत्रालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जनसामान्य को वन्य जीवों के आचार-व्यवहार से परिचित कराने तथा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रावधानों के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए जाने की महति आवश्यकता है।
अब सांप भी पकड़ेंगे होमगार्ड के जवान, प्रशिक्षण देने की तैयारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय