उज्जैन । प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा मंगलवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन-अर्चन और अभिषेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि अभिनेता गोविंद मंगलवार को बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।
उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का महामृत्युंजय मंत्र के साथ पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया और उसके बाद चांदी द्वार पर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद भी लिया। पंडित यश गुरु ने बताया कि बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद अभिनेता गोविंदा नंदी हॉल में पहुंचे जहां उन्होंने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना कहीं। इस दौरान गोविंदा को अपने बीच देखकर कई श्रद्धालु मंदिर परिसर मे उनसे मिलने पहुंचे जिनके साथ गोविंदा ने सेल्फी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए।