भोपाल। रायसेन जिले के खमरिया घाट के पास भोपाल-जबलपुर एनएच-45 पर जा रही एक बरात को ट्रक ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल 11 लाेग घायल हो गए। वहीं इनमें से पांच की हालत गंभीर है।घटना सोमवार रात 10 बजे की है, जहां चालक ने गलत साइड से ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से बरातियों को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आए सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां से गंभीर घायलों को भोपाल और रायसेन रेफर किया गया है। बरात होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ा से चलकर रायसेन के खमरियां गांव तक पहुंची थी कि यह दुर्घटना हो गई।
सीएम ने सड़क दुर्घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।