बैतूल । बैतूल में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम पाटनकर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बारवीं थाना सांईखेड़ा अपने दो बच्चे हिमांशी (3) और गौतम (6) के साथ बच्चों के मामा के घर गुड़ी गया हुआ था और वहां से परिजनों से मिलने के बाद अपने घर ग्राम बारवीं वापस आ रहा था। तभी रास्ते में रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने अचानक ही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो बच्चे और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
फरार हो गया ट्रैक्टर चालक
परिजनों ने बताया है की घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में भी था। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी, तभी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद हिमांशी पाटनकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।