अलीगढ़। दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन को यात्री की तबीयत खराब होने की दशा में अलीगढ़ में रुकना पड़ा। दिल्ली से चलकर बनारस को चलने वाली नॉन स्टॉफ प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत को एक मरीज की वजह से अलीगढ़ में रुकना पड़ा। एक यात्री को घबराहट होने की सूचना पर अलीगढ़ में ट्रेन को रोका गया। मरीज को उतारकर डॉक्टर के देखने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो गई।
कंट्रोल से सूचना मिली कि यात्री अमन श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव उम्र 29 वर्ष निवासी अधिवक्ता नगर थाना कोतवाली जिला बलिया को घबराहट की शिकायत हो रही है। डिप्टी एसएस नेगाड़ी संख्या 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस कोच नंबर सी-13 पर अटेंड करने की सूचना दी। आरपीएफ उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह व डॉ. एएस देव नेमरीज को अटेंड किया। रेलवे
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल मलखान सिंह रेफर किया। जहां मरीज का उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति सामान्य है।
वंदे भारत ट्रेन में बिगड़ी युवक की तबियत
आपके विचार
पाठको की राय