मुंबई । यॉमाहा ने भारत में 300 ब्लू स्वॉयर आउटलेट खोलने की उपलब्धि हासिल कर ली है। ब्लू स्क्वायर कंपनी की हाई-लेवल डीलरशिप हैं, जो अपने ग्राहकों को एक प्रीमियम अनुभव देती हैं। यॉमाहा ने साल 2018 में कॉल आफ द ब्लू ब्रांड अभियान शुरू किया था और ब्लू स्क्वायर शोरूम उस अभियान का हिस्सा थे, जो 2019 में शुरू हुआ था। डीलरशिप में ब्लू थीम यामाहा का प्रतिनिधित्व करती है।
ब्लू स्क्वायर डीलरशिप पर हाल ही में लॉन्च हुईं आर 3 और एमटी-03 बाइक्स बेची जाती हैं। भारत में 300 ब्लू स्क्वायर शोरूम में से यामाहा के दक्षिणी भारत में 129, पूर्वी भाग में 81, पश्चिमी क्षेत्र में 54 और उत्तरी भाग में 37 आउटलेट हैं।
यॉमाहा ने शुरु किए 300 ब्लू स्वॉयर आउटलेट
आपके विचार
पाठको की राय