पिछले कुछ महीनों में जिस रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कई विवाद हुए, उसका फाइनल मुकाबला रविवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो चुका है। रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला 41 बार के चैंपियन मुंबई और दो बार के चैंपियन विदर्भ के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की पहली पारी जारी है। विदर्भ ने छह विकेट गंवाकर 80+ रन बना लिए हैं। फिलहाल हर्ष दुबे और यश राठौड़ क्रीज पर हैं।शार्दुल ठाकुर ने ध्रुव शोरे को पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, धवल कुलकर्णी ने अमन मोखादे और करुण नायर को पवेलियन भेजा। अमन आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, करुण खाता भी नहीं खोल सके। आज विदर्भ ने तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया और अथर्व तायदे के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें धवल कुलकर्णी ने पवेलियन भेजा। अथर्व 23 रन बना सके। इसके बाद शम्स मुलानी का कहर देखने को मिला। उन्होंने आदित्य ठाकरे और अक्षय वाडकर को पवेलियन भेजा। आदित्य 19 और अक्षय पांच रन बना सके।
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई ने 224 रन बनाए
आपके विचार
पाठको की राय