भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 102 ग्रामीण महिलाएं ड्रोन उड़ाएंगी। ड्रोन फ्लाई के बाद पीएम मोदी महिलाओं से संवाद भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर की महिलाओं को ड्रोन फ्लाई की ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षित महिलाएं अब ड्रोन दीदी बन गई हैं।
11 मार्च को देश की 1092 ड्रोन प्रशिक्षित महिलाओं से एक साथ ड्रोन फ्लाई करवाया जाएगा। कार्यक्रम देशभर में सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच होगा। भोपाल में कार्यक्रम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च सेंटर, फंदा में होगा। जहां मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की 102 महिलाएं ड्रोन उड़ा कर दिखाएंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ड्रोन दीदियों से बात भी करेंगे।
प्रधानमंत्री आयोजन में दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की 89, महाराष्ट्र 60, आंध्र प्रदेश की 108, गुजरात 58, गोवा 01, हरियाणा 102, कर्नाटक 145, पंजाब 57, हिमाचल प्रदेश 4, उत्तराखंड 3, राजस्थान 40, तमिलनाडु 44, केरल 51, तेलंगाना 81, उत्तर प्रदेश 128, छत्तीसगढ़ 15, बिहार 32, झारखंड 15, ओडिशा 16, असम 28 और वेस्ट बंगाल की 15 ड्रोन दीदी एक साथ ड्रोन फ्लाई करेंगी। प्रधानमंत्री इस आयोजन में दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे।
महिलाओं को लखपति बनाने की योजना
बता दें कि महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाने की योजना के तहत सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च कर 15 हजार समूहों को ड्रोन मुहैया कराने का फैसला किया है। इस ड्रोन योजना के माध्यम से ड्रोन उर्वरक और कीटनाशकों के छिडक़ाव में सहायता मिलेगी।
आज भोपाल में महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय