नई दिल्ली। दिल्ली के केशोपुर में जल बोर्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक को दोपहर तीन बजे बाहर निकाल लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाहर निकालने के बाद वह मृत पाया गया। फिलहाल उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। जबतक युवक बाहर नहीं आया था, तब तक यह संशय बना हुआ था कि आखिर बोरवेल में अंदर है कौन। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर अपने हैंडल से लिखा है कि बोरवेल में फंसे व्यक्ति की मौत हो गयी है। सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।
40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय