अमेठी।जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने थाना मुसाफिरखाना का औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर,कार्यालय,सीसीटीएनएस,मेस,बैरिक व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस गश्त को और तेज करने व समय-समय पर वाहन चेकिंग और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होने लोगों से मधुर व्यवहार कर आममानस के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का अविलंब निष्पादन करने के लिए कहा।बताया गया कि एसपी के औचक निरीक्षण में अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गयी ।
एसपी के औचक निरीक्षक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह,एसएचओ मुसाफिरखाना विनोद कुमार सिंह व थाने में तैनात उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अमेठी -पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का औचक निरीक्षण,दिए आवाश्यक दिशा-निर्देश.
आपके विचार
पाठको की राय