कानपुर । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गई हैं। अब 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जो 29 मार्च तक चलेगा। कानपुर में 129 केंद्रों पर 22 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुईं थीं। शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों ने उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय और इंटरमीडिएट के छात्रों ने व्यवसायिक विषयों की परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों ने संस्कृत, कृषि गणित और कृषि रसायन विज्ञान की परीक्षा दी है। अब 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जो 29 मार्च तक चलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल के 747 छात्रों को उर्दू की परीक्षा देनी थी इसमें 32 गैरहाजिर रहे। पंजाबी विषय के 42 छात्रों ने परीक्षा दी और 4 अनुपस्थित रहे। सिंधी विषय के 5 छात्र भी अनुपस्थित रहे जबकि 26 परीक्षा देने पहुंचे। उधर इसी पाली में इंटरमीडिएट के 742 छात्रों को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा देनी थी। इसमें 41 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में संस्कृत विषय में 16 व कृषि गणित में दो छात्र अनुपस्थित रहे। कृषि रसायन विज्ञान में पंजीकृत सभी 21 छात्रों ने परीक्षा दी है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म, 16 से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय