बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार ट्रोल भी हुई हैं. शिल्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने राज कुंद्रा संग शादी पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. शिल्पा का कहना है उनपर कई बार आरोप लगे हैं कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए राज से शादी की है. शिल्पा ने खुलकर बात करते हुए कहा, अगर उन्हें पैसों के लिए ही शादी करनी होती तो उनके पीछे कई और लोग भी थे.
ट्रोलर्स को शिल्पा शेट्टी का करारा जवाब
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- 'जब उन्होंने राज से शादी की थी, तब वह गूगल के मुताबिक 108वीं यंगेस्ट और रिचेस्ट ब्रिटिश इंडियन थीं.' शिल्पा ने आगे कहा- 'लेकिन लगता है लोग गूगल करना भूल गए थे, वह पहले भी अमीर थीं और आज भी हैं. वह अपने इनकम टैक्स बिल, जीएसटी सबकुछ खुद भरती हैं.'
शादी को लेकर शिल्पा शेट्टी का जवाब
शिल्पा शेट्टी ने शादी की बात पर कहा- 'जब आप एक सक्सेसफुल महिला होती हैं, तो पति के तौर पर एक ऐसा इंसान चाहती हैं, जो आपको लेकर इनसिक्योर ना रहे. आप ऐसे शख्स से शादी करती हैं, जो आपका लाइफस्टाइल अफोर्ड कर सके, वरना घर पर ही अभिमान फिल्म जैसा सीन हो जाएगा.' शिल्पा ने साथ ही कहा- 'राज कुंद्रा से शादी करने वजह खुद वह थे...अगर उनके पास ढेर सारा पैसा होता लेकिन अच्छे इंसान नहीं होते, तो कोई चांस नहीं था.' शिल्पा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- 'उस वक्त काफी सारे अमीर लोग उनके पीछे थे लेकिन उन्होंने कभी पैसों की वजह से जिंदगी में कोई फैसला नहीं लिया.'