जयपुर । शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है राज्य के 13 अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क जाकर योजनाओं को जानेंगे। 16 से 23 मार्च तक डेनमार्क में रहकर अधिकारी योजनाओं का अध्ययन करेंगे। इससे पहले भी पिछली सरकार में योजनाओं का अध्ययन करने के लिए पूर्व मंत्री और अफसर डेनमार्क गए थे,जिसके बाद डेनमार्क और राजस्थान सरकार के बीच एमओयू भी हुआ था। एसीएस अभय कुमार, पीएचईडी सचिव समित शर्मा, प्रिंसिपल सैकेट्री टी.रविकांत, सीएमओ स्पे.सैकेट्री संदेश नायक यानी 4 आईएएस डेनमार्क जाएंगे। इसके अलावा चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी, चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा,अजय सिंह राठौड़,अनुराग शर्मा,किशोर कच्छावा,डिप्टी एडवाईजर रोहित ,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लीन गंगा अनूप कुमार,सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड से अनिल कुमार, श्रेयांश मिश्रा भी डेनमार्क जाकर वहां की योजनाओं का अध्ययन करेंगे।
पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनायेगी सरकार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय