हरदोई जिले में पचदेवरा क्षेत्र के अनंगपुर चौराहे पर बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों मुर्तजानगर स्थित सिद्ध दात्री दुर्गा मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर बुलेट बाइक से घर जा रहे थे। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन निजी वाहन से घायलों को शाहजहांपुर ले गए हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
क्षेत्र के चकराछा गांव निवासी अमन ऊर्फ छोटू (23) मनोज दीक्षित अपने साथी आमतारा गांव निवासी अंश पुत्र प्रेममोहन (17) के साथ प्रसाद चढ़ाकर बाइक से घर जा रहे थे। बाइक अमन चला रहा था। अनंगपुर चौराहे पर अनंगपुर-शाहाबाद मार्ग से आ रही बाइक पाली-पचदेवरा मार्ग पर पाली की ओर से रफ्तार से आ रहे खाद्य एवं रसद विभाग के ट्रक के नीचे घुस गई।
दोनों युवक पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अमन के एक पैर नीचे का हिस्सा कटकर ट्रक के नीचे चिपक गया। अंश के हाथ एवं पैर में गंभीर चोटे आईं हैं। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।