जयपुर । देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसकी आचार संहिता लगने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब 889 करोड़ रुपये के 22 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें मेट्रो और ब्रिज, एलिवेटेड रोड, अंडरपास, आवास, गार्डन, सड़क और ड्रेनरेज कार्य शामिल हैं। इस दौरान वे जयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, सीकर, जोधपुर, उदयपुर के लोगों को यह प्रोजेक्ट सौगात के रूप में देंगे। इससे लोगों को सस्ते आवास और वाहन चालकों को आने-जाने में सुगमता मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल 889 करोड़ रुपये के 22 प्रोजेक्ट का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे
आपके विचार
पाठको की राय