मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सबसे चहेते किरदार आयरन मैन (Iron Man) के फैंस को तब झटका लगा जब साल 2019 में आई फिल्म 'अवेंजर्स: एंड गेम' (Avengers: Endgame) में आयरन मैन को मरते हुए दिखाया गया। जैसे ही फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस को ये बात पता चली। सोशल मीडिया पर तो मानो हड़कंप मच गया। फैंस ने फिल्म रिलीज होने के दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर आयरन मैन यानी कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) को फिर से वापस लाने के लिए ट्रेंड चलना शुरू कर दिया। हालांकि मेकर्स ने फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया।अब आयरन मैन की मौत के करीब 2 साल बाद एक बार फिर से फैंस आयरन मैन को जिंदा करने की मांग करने लगे हैं। इस बार सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि सड़कों पर। जी हां, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में सड़कों पर एक बैनर नजर आ रहा है। इस बैनर पर लिखा है कि हमारे प्यारे हीरो टोनी स्टार्क को फिर से जिंदा कीजिए। ये अब इसलिए हो रहा है क्योंकि यह फिल्म 22 अप्रैल को ही अमेरिका में रिलीज हुई थी। अपने फेवरेट स्टार के किरदार की मौत के 2 साल पूरे होने पर फैंस ने ये बोर्ड लगा दिया है। इसके बाद ये खासा वायरल हो रहा है। आप भी देखिए....इसके बाद से एक बार फिर सोशल मीडिया पर आयरन मैन को जिंदा करने की बात होने लगी है। बात करें आयरन मैन के किरदार की तो मार्वल फिल्मों में इस किरदार को हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने निभाया है। ये मार्वल की फिल्मों का सबसे पसंदीदा कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर के बारे में रॉबर्ट ने अपने इंटरव्यू में बताया कि हर एक प्रोजेक्ट अलग होता है। आयरन मैन का किरदार निभाना मुश्किल था। मैंने इसे पूरी संतुष्टि के साथ 10 साल तक निभाया।
Avengers Endgame के दो साल पूरे, अमेरिका में फैंस ने सड़कों पर बैनर लगा की Iron Man को जिंदा करने की मांग
आपके विचार
पाठको की राय