भोपाल । इस्लामी महत्व वाले माह-ए-रमजान की आमद करीब है। दाऊदी बोहरा समुदाय रविवार को पहला रोजा रखकर इसकी शुरुआत करेंगे। जबकि मुस्लिम समुदाय सोमवार शाम को चांद की तलाश करेगा। इसके आधार पर मंगल या बुधवार से रमजान की इबादतें शुरू होंगी। दाऊदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि बोहरा समुदाय रविवार को पहला रोजा रखकर इबादत की शुरुआत करेगा। जबकि शनिवार शाम से शहर की विभिन्न मस्जिदों में इबादत का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कमरुद्दीन ने बताया कि शहर की मुल्ला कालोनी, सैफिया रोड, अलीगंज, कोहेफिजा, भानपुर समेत करीब 15 मस्जिदों में बोहरा समुदाय रमजान की खास इबादतें करेगा। उन्होंने बताया कि रमजान माह में पूरे 30 दिन समाज के लोग रोजा इफ्तार से लेकर सुबह सेहरी तक इबादत करते हैं। इस दौरान सामूहिक इफ्तार और सेहरी के इंतजाम भी होते हैं। इसके अलावा देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू होने वाली खास नमाज सुबह सेहरी के वक्त तक जारी रहती है। कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि बोहरा समुदाय 30 रोजों के पूरे होने पर ईद का त्योहार मनाएगा।
इधर चांद का इंतजार
मुस्लिम समुदाय का माह-ए-रमजान चांद के दीदार के साथ शुरू होगा। इसके लिए राजधानी भोपाल में रुअते हिलाल कमेटी सोमवार को मोती मस्जिद में चांद देखने के लिए जमा होगी। चांद दिखाई देने पर या किसी शहर से इसकी तस्दीक होने पर काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी एलान करेंगे। उसके बाद तरबीह की विशेष नमाज के साथ रमजान शुरू हो जाएंगे। इस लिहाज से मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा। सोमवार शाम को चांद दिखाई न देने पर पहला रोजा बुधवार को रखा जाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के सचिव काजी सैयद अनस अली नदवी ने कहा कि रहमत, बरकत और खास इबादतों वाले इस महीने के लिए शहर की मस्जिदों में खास तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजारों में त्योहार की रौनकें दिखाई देने लगी हैं।