शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक समय रहेगा 10 किमी तक का 400 रुपए देना होगा
   

भोपाल में मध्यप्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में राज्य सरकार के प्रयासों से 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन'' शुरू हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से राज्य पयर्टन निगम की श्यामला हिल्स स्थित होटल लेक व्यू के परिसर में इसका संचालन किया जा रहा है। शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया। यह प्रदेश का पहला ड्राइव इन वैक्सीन सेंटर है। भोपाल में 45 साल से अधिक उम्र के लोग ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराकर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यहां शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक वैक्सीन लगाया जाएगा। इतना ही नहीं नगर निगम लोगों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी देगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शनिवार शाम पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए व्यक्तियों से उनका हालचाल जाना और अन्य लोगों को भी इस नए प्रयोग के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। सारंग ने कहा कि विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम एक सुरक्षित और अनूठा प्रयोग है। इस तरह के नए प्रयोग मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों में भी किए जाएंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि भोपाल वासियों को सुरक्षित और सुलभ वैक्सीनेशन की सुविधा के लिये यह नया प्रयोग शुरू किया गया है। ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के (प्री -रजिस्टर्ड) नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन के लिए नागरिक अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम स्लॉट लेने के लिये https:// cowin.gov.in पोर्टल और आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन होने पर डेट एवं टाइम स्लॉट का स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट के साथ ही वह फोटो पहचान-पत्र लाना होगा, जिससे रजिस्ट्रेशन किया गया है।

इससे नागरिक निर्धारित तिथि और समय पर पहुँचकर वैक्सीनेशन करा सकेंगे। ड्राइव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा वैक्सीनेशन कराने वाले लोगो को इसी परिसर में ही रहना पड़ेगा, हालांकि इस दौरान परिसर में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकधाम के संबंध में बड़ी स्क्रीन पर रोचक जानकारी भी दी जाएगी।

वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ सहित पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ भी मौजूद रहेगा, ताकि रोज़ाना समय पर वैक्सीनेशन ड्राइव की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही व्यक्तियों की सुविधा के लिए चिकित्सीय वैन भी उपलब्ध रहेंगी।
इच्छुक व्यक्ति पर्यटन निगम के परिवहन शाखा के नंबर 90397 61097 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें 10 किलोमीटर तक 400 रुपए, 20 किलोमीटर तक 600 रुपए और 35 किलोमीटर तक के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा।
इच्छुक व्यक्ति पर्यटन निगम के परिवहन शाखा के नंबर 90397 61097 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें 10 किलोमीटर तक 400 रुपए, 20 किलोमीटर तक 600 रुपए और 35 किलोमीटर तक के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा।

पिक एण्ड ड्रॉप की सुविधा भी

विश्वनाथन ने बताया कि सुरक्षित वैक्सीनेशन के लिए लोगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी शुरू की गई है। इच्छुक व्यक्ति पर्यटन निगम के परिवहन शाखा के नंबर 90397 61097 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें 10 किलोमीटर तक 400 रुपए, 20 किलोमीटर तक 600 रुपए और 35 किलोमीटर तक के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा। ऐसे नागरिकों को निगम की परिवहन शाखा द्वारा उनके घर से पिक करके वैक्सीनेशन होने के बाद वापस घर तक ड्रॉप किया जाएगा।