कोटा । राजस्थान के बारां जिले में एक सूखे पड़े एक तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस का कहना है कि शख्स की हत्या उसके दो दोस्तों ने कर दी थी। यह हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि मृतक ने ओरल सेक्स करने से इनकार कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद उसके शव को सूखे तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे ने गिरफ्तारी के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया था इस वजह से उसे पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारां के पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि ओम प्रकाश बैरवा 26 फरवरी को बारां शहर में मृत मिला था।
तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बारां शहर के रहने वाले 32 वर्षीय मुरलीधर प्रजापति और सुरेंद्र यादव को पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने मुरलीधर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मुरलीधर प्रजापति ने ओम प्रकाश बैरवा की हत्या की बात मान ली है।
ओरल सेक्स से मना करने पर वारदात को दिया अंजाम
आपके विचार
पाठको की राय