राज्यसभा चुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। अरुण उरांव, आशा लकड़ा के अलावा खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के बेटे जगरनाथ मुंडा के नाम पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है।दरअसल, झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चकी है। दो सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए ही चुनाव होगा।उधर, कांग्रेस की ओर से भी राज्यसभा प्रत्याशी के नामों पर मंथन चल रहा है और जल्द ही पार्टी नामों पर मुहर लगा सकती है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि महागठबंधन से राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार मैदान में होगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए BJP आज कर सकती है प्रत्याशी का एलान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय