जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम तक छापेमारी के दौरान करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से चार शातिर साइबर ठगों को दबोचा है।ये शातिर करमाटांड़ थाना क्षेत्र कासीटांड़ का रहने वाला सोनू मंडल, मट्टांड़ का रहने वाला सादिर अंसारी और नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव के रहनेवाले सगे भाई पप्पू मंडल व मिठुन मंडल हैं।दो भाई इससे पहले भी साइबर ठगी के मामले में जेल की सजा भुगत चुके हैं, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही दोबारा से साइबर ठगी में संलिप्त हो गए। इस बात की जानकारी जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगूरी ने दी।उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से छापेमारी के दौरान 10 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, दो चेकबुक, तीन आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व एक बाइक जब्त हुई है।एसडीपीओ ने बताया कि विभागीय सूचना थी कि आरोपित अलग-अलग ठिकानों पर रहकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान की अगुवाई में टीम छापेमारी कर इन आरोपितों को धर दबोचा।ये शातिर लोगों को बकाया बिजली का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने, पोस्टल विभाग के अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने और विभिन्न ई-कामर्स कंपनियों की साइट्स पर अपना मोबाइल नंबर बतौर हेल्पलाइन दर्ज करवा लोगों को अपने झांसे में लेते और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे।
जेल से बाहर आने के बाद फिर करने लगे साइबर ठगी
आपके विचार
पाठको की राय