भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में अज्ञात बदमाशो ने भाजपा नेता के सूने मकान के ताले चटकाते हुए यहॉ रखा लाखों का माल समेटकर चंपत हो गये। घटना के समय फरियादी अपने मां के देहांत की सूचना मिलने पर अपने पैतृतक गांव गए हुए थे। वारदात की सूचना उनके किरायेदार ने फोन पर दी थी। जानकारी के अनुसार थाना इलाके के स्थित इलाके में स्थित रतन कॉलोनी में रहने वाले विनोद पलिया आरएसएस के नगर कार्यवाहक और भाजपा मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक है। उन्होनें अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी माताजी का देहांत बीती 4 मार्च को रायसेन जिले के थाना सांची अंतर्गत ग्राम मड़ा में हो गया था। सूचना मिलते ही वह घर पर ताला लगाकर परिवार सहित अपने पुश्तैनी गांव चले गए थे। बीती सुबह उनके पड़ोसी करण सिंह ने फोन पर सूचना देते हुए उनके घर में चोरी हो जाने की सूचना दी। करण ने उन्हें बताया कि सुबह जब वह बाहर निकला तो उसे उनके घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ नजर आया था, उसे लगा कि विनोद वापस घर लौट आए है। उनसे मिलने के लिये जब उसने उपर जाकर आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। उसने धीरे से दरवाजा धकाते हुए आवाज लगाई तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की सूचना मिलने पर विनोद गांव से वापस भोपाल लौटे। उन्होंने पुलिस को आगे बताया घर के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है, वहीं नीचे का हिस्सा उन्होनें किराए पर दे रखा है। उपर जाकर देखने पर विनोद का दरवाजे पर लगा ताला गैलरी में टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा हुआ और अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए नजर आए। बदमाश उनके मकान से 15 तोला सोने, चार किलो चॉदी के जेवरात सहित करीब दो लाख की नगदी चोरी कर ले गए है। घर के सामने लगा सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर एक सदिंग्ध युवक घर के भीतर चोरी- छिपे जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मॉ की गमी में शामिल होने गये भाजपा नेता के मकान से चोरो ने उड़ाया लाखो का माल
आपके विचार
पाठको की राय