भोपाल । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। मंत्रियों की विधानसभाओं के साथ जिलों में 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का टारगेट दिया गया है। लोकसभा इलेक्शन में जितना अधिक वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, मंत्रियों का परफॉर्मेंस भी उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले मंत्रियों को चुनाव के बाद इनाम मिलेगा। ऐसे मंत्रियों को बड़े जिलों के प्रभार मिल सकते हैं।
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भाजपा का टारगेट हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का है। साथ ही प्रदेश में दस प्रतिशत अधिक वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान जारी है। इस काम में भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जुटा है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता फिरोज सिददीकी का कहना है कि मंत्री अपनी मर्जी से अपना स्टाफ तय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मंत्री मतदाताओं से मतदान प्रतिशत क्या बढ़वा पाएंगे? चुनाव में भाजपा को पिछली बार की तुलना में 10 प्रतिशत वोट कम मिलने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव तय करेगा मंत्रियों का कद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय