मुंबई  कोरोना के जारी कहर को कम करने के लिए बॉलीवुड सितारे भी अपनी ओर से हर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां कुछ सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स कोविड से जुड़ी जानकारियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ सितारे अन्य तरीकों से मदद कर रहे हैं। इस बीच हर्षवर्धन राणे ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले में बाइक

दरअसल कुछ देर पहले ही हर्षवर्धन राणे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। इस पोस्ट में हर्षवर्धन के साथ उनकी बाइक नजर आ रही है। वहीं पोस्ट में हर्षवर्धन ने कुछ तस्वीरें सिर्फ बाइक की भी शेयर की हैं। वहीं कैप्शन में हर्षवर्धन ने बताया है कि वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले अपने बाइक देने के तैयार हैं।

क्या है हर्षवर्धन का पोस्ट

हर्षवर्धन राणे ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले में मैं अपने मोटरसाइकिल देने को तैयार हूं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे और कोविड से जंग लड़ेंगे। प्लीज हैदराबाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ढूंढने में मेरी मदद करिए।'

बाइक लवर हैं हर्षवर्धन

बता दें कि हर्षवर्धन बाइक लवर हैं। हर्षवर्धन अक्सर न सिर्फ बाइक से ट्रैवल करते दिखते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बाइक्स के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। कोविड के खिलाफ जारी लड़ाई में हर्षवर्धन के इस सहयोग की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अभिनेता के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।

फिटनेस फ्रीक हैं हर्षवर्धन

गौरतलब है कि सनम तेरी कसम, पलटन, तैश और हसीन दिलरुबा सहित कई फिल्मों में अपने अभियन से दर्शकों का दिल जीतने वाले हर्षवर्धन फिटनेस फ्रीक हैं। हर्षवर्धन अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े अलग अलग फोटोज वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं।