भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने जहां अपने 24 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ सबकी नजरे अब कांग्रेस पार्टी पर टिकी हुई है। दिल्ली में 11 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। लेकिन उससे पहले शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
बता दें कि टिकट को लेकर ही शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। सीईसी की बैठक से पहले 2 दिन स्क्रीनिंग कमेटी मे नामों पर मंथन होगा। बता दें कि करीब 15 सीटों पर अबतक आम सहमति नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि बैठक मे शामिल होने मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता कल दिल्ली जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को हुई सीईसी की बैठक में नेताओं को निर्देश दिए गए है कि सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में फाइनल करें। वहीं 11 मार्च को सीईसी की होने वाली बैठक में नाम फाइनल हो जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस सूची जारी कर सकती है।
दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय