मुंबई । पिछले दिन गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। इस साल फेडरल रिजर्व दर में कटौती की संभावनाओं को लेकर निवेशकों उम्मीदें बढ़ने से टेक्नोलॉजी और ग्रोथ स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। गुरुवार को फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया और 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 130.30 अंक बढ़कर 38,791.35 पर और एसएंडपी 500 52.60 अंक बढ़कर 5,157.36 पर पहुंच गया। वहीं नैस्डैक कंपोजिट इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में ये 241.83 अंक की बढ़त के साथ 16,273.38 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स के 11 अहम इंडेक्सों में से 9 में तेजी देखने को मिली। कम्युनिकेशन सर्विसेज और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी करने की होड़ रही। अंत में टेक्नोलॉजी शेयरों ने बाजी मार ली। ये इंडेक्स 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कम्युनिकेशन सर्विसेज में 1.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सोशल मीडिया कंपनी मेटा में 3.2 फीसदी और एआई चिप बनाने वाली एनवीडिया में 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं कमजोर सालाना पूर्वानुमान के कारण लॉन्ज़री बनाने वाली रिटेलर विक्टोरिया सीक्रेट एंड कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और यह 29.7 फीसदी टूट गया। किराना विक्रेता क्रोगर कंपनी के शेयरों में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
वॉल स्ट्रीट में एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय