सहरसा। कोसी प्रमंडल के दो जिलों सहरसा एवं ग्रामीण मधेपुरा में 50 हजार घरों में लोगों को बिजली की मुफ्त सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पूरे कोसी प्रमंडल के दोनों जिलों के सभी डाकघर, उपडाकघर एवं शाखा डाकघर के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक द्वारा योजना का नि:शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है।प्रमंडलीय डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 14 हजार लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है। शेष लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। इन लोगों को रजिस्ट्रेशन कर इन्हें मुफ्त बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।अपने घरों के छत पर सौर उर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत एक किलोवाट से लेकर तीन किलोवाट के उपर तक सौर उर्जा के पैनल लगाए जा सकते है। सौर उर्जा पैनल लगाने के लिए 65 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। जिले में 09 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सहरसा में लोगों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय