पटना । सीवान जिला के राष्ट्रीय जनता दल के MLC विनोद जयसवाल के घर पर आईटी टीम पहुंची है। इसको लेकर राजद में हडकंप मच गया है। कहा जा रहा है कि यह छापेमारी इनकम टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है । एमएलसी विनोद जायसवाल के पटना के कदम कुआं के अनुग्रह नारायण पथ स्थित नये आवास पर की जा रही है।छापेमारी करने आई आईटी टीम कोलकाता से आई है। बताया जाता है कि विनोद जायसवाल शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं और कोलकाता में उनकी शराब फैक्ट्री है। जानकारी के अनुसार विनोद जयसवाल की शराब फैक्ट्री की जांच में आयकर की टीम को गड़बड़ी मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई और फिर टीम पटना पहुंची। जानकारों का कहना है कि आईटी टीम उनके घर सीवान भी जा सकती है। विनोद जायसवाल सीवान के रहने वाले हैं और लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हैं।बताया जाता है कि जब आईटी टीम उनके घर पर पहुंची तो उस समय विनोद जयसवाल घर पर मौजूद नहीं थे। फिर टीम घर के अन्दर गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक फिलहाल घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए घर के अंदर और बाहर भारी तादाद में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी एमएलसी के घर पर पहुंची आईटी टीम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय