8 मार्च की सुबह डॉली सोही के चाहने वालों के लिए दुखभरी खबर लेकर आई। 24 साल तक छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली डॉली सोही कैंसर से जंग हार गईं और 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होगा।डॉली सोही लम्बे समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। बीमारी का पता चलने के बाद भी वह टीवी सीरियल 'झनक' में काम कर रही थीं। हालांकि, कुछ महीने पहले अभिनेत्री ने शो छोड़ दिया था। वह चाहती थी कि वह अपना पूरा ध्यान अपने इलाज पर दें। फरवरी में डॉली को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी, जिसकी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, 8 मार्च को उनका निधन हो गया। एक दिन पहले उनकी बहन अमनदीप सोही का भी निधन हुआ था।
डॉली सोही के निधन से गम में डूबे सितारे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय