नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन नए वीडियो अपोलड कर रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती नजर रह हैं. इससे पहले उन्होंने अंग्रेजी गानों पर अपने डांस वीडियो भी शेयर किए थे. इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. साथ ही कहा था कि अब भी उनकी अंग्रेजी में पंजाबी टच है

शहनाज की लोगों की बोलती बंद

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अब इन बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. शहनाज ने अपनी एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसको देखने के बाद हर ट्रोलर को करारा जवाब मिलेगा. इसमें वो अंग्रेजी गाना गाती हुई नजर आई रही हैं. वीडियो की शुरुआत में ही शहनाज गिल कह रही हैं, ‘कौन कहता है कि मुझे इंग्लिश नहीं आती है. भले ही पंजाबी टच हो, लेकिन इंग्लिश तो इंग्लिश ही होती है.’

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपना पॉजिटिव एटिट्यूड दिखाया है. उनका ये अंदाज भी हमेशा की तरह भा गया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शहनाज गिल ने लिखा, 'घर रहो सुरक्षित रहो. नई हॉबी बनाओ या पुरानी पर ही काम कर उसे और बेहतर करो. घर के अंदर रहकर खुद को एंटरटेन करें.'

शहनाज का बढ़ गया है फैन बेस

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. शहनाज जब से बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी उनकी पॉप्युलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. हमेशा क्यूट अंदाज में दिखने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ फिल्म 'हौसला रख' में नजर आने वाली हैं. इसकी शूटिंग उन्होंने कनाडा में पूरी की है और अब वे वापस लौट आई हैं. इन दिनों शहनाज के पास काफी काम है.