बालाघाट । शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने जाने वाले शिक्षक को बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक गत दिनों शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। ग्रामवासियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए उसे स्कूल में प्रवेश करने से रोका था। गुरुवार को जारी कलेक्टर के आदेश में कहा गया था कि शासकीय माध्यमिक शाला गर्रा में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ अंतराम बारेवार के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि वह प्रतिदिन शराब के नशे में विद्यालय आता है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी तथा बीआरसी से पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी। शिक्षक ने 12 फरवरी को शराब दुकान से निकलने के बाद विद्यालय में प्रवेश किया था। ग्रामीणों ने उसे रोका। जिसका पंचनामा प्रतिवेदन ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। शासकीय सेवा से निरंतर कार्य से अनुपस्थित रहना, शासकीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरतने का प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए हैं। निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कार्यालय गर्रा में नियत किया गया है।
शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने जाता था शिक्षक, शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया निलंबित
आपके विचार
पाठको की राय