गाजियाबाद । गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर सुबह एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और आरपीएफ को भी आगे आना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में सवार 50 वर्षीय उर्मिला की तबीयत खराब हुई तो वह गेट पर बैठकर उल्टी करने लगी। इसी दौरान ट्रेन अचानक धीमी गति से चलने लगी और महिला मुंह के बल प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। मुंह और सिर में गंभीर चोट आने के बाद महिला बेहोश हो गई। एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया गया है। महिला के साथ उसके पति और उसके बेटे की बहू भी थी, जो एक शादी में जा रहे थे। महिला मूल रूप से अलीगढ़ के गांव बरूना की रहने वाली है।
ट्रेन के गेट पर बैठकर उल्टियां कर रही थी महिला अचानक चल पड़ी ट्रेन
आपके विचार
पाठको की राय