पटना के डाक बंगला पर स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है। उनकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े तीन अपराधी स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट कर रहे थे। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली लगते स्वर्ण व्यवसायी रोड पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया है। इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। सिटी एसपी पश्चिम चंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
पटना के डाकबंगला चौराहे पर दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय