रायबरेली । केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी बुधवार को रायबरेली जिले में सलोन कस्बे में एक कार्यक्रम में पहुंची और गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जो काम 50 वर्षों में नहीं हुआ। वह पांच वर्ष में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि संसद व सरकार में समन्वय होता है, तभी क्षेत्र का विकास होता है। इसी की देन है कि क्षेत्र में सड़कें चलने लायक बनीं।
उन्होंने बताया कि एक लाख 30 हजार 225 महिलाओं ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा राष्ट् के सम्मुख प्रस्तुत किया। महिलाओं ने समाज को अनूठा संदेश दिया कि महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने महिला की प्रतिभा को और प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए संसद में 35 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास किया। उन्होंने कहा कि हम लोग गांव-गांव गली-गली लोगों से कहते थे कि एक मौका दीजिए तो हम विधान सभा, लोकसभा और भारत सरकार के बीच में समन्वय स्थापित कर सकें तो क्षेत्र में वर्षों से लंबित जो कार्य है, उन्हें पूर्ण करने में सफल हो पाए। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, सेकेंड व तृतीय आने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया। 26 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया और 101 कन्याओं को कन्या सुमंगला योजना के तहत खुलवाए गए खातों की पास बुक दिया।
अमेठी में जो काम 50 वर्षों में नहीं हुआ, वह कर दिखाया-स्मृति ईरानी
आपके विचार
पाठको की राय