डूंगरपुर, डूंगरपुर के निठाउवा थाना क्षेत्र के लेंबाता गांव के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई,वही एक अन्य गंभीर घायल हो गया। सभी युवा दो अलग अलग बाइक से घर लौट रहे थे। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया,वही गंभीर घायल एक युवा को उदयपुर अस्पताल रैफर किया।
जानकारी अनुसार टेकला निवासी सूरजमल,देवला झिंझली निवासी दिनेश, बेदलो का वेला निवासी सांसिया तथा लेंबाता निवासी दिनेश एक शादी कार्यक्रम से दो अलग अलग बाइक पर वापस लौट रहे थे। तभी लेंबाता गांव के निकट एक ट्रैक्टर ट्रॉली से दोनो बाइक की टक्कर हो गई जिसमे दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई,वही एक ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड दिया। जबकि गंभीर घायल लेंबाता निवासी दिनेश को उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव आसपुर मोर्चरी रखवाएं गए,जहां सवेरे पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जिसके बाद पुलिस ने समझाइश की और परिजनों को शांत किया।