भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है की खुदकुशी से पहले उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, झगड़ा बढ़ने पर पत्नी घर से बाहर चली गई वही गुस्से में आये पति ने फांसी लगा ली। पुलिस अनुसार पिपलानी थाना क्षेत्र में भेल के खंडहरनुमा मकान में पत्नी के साथ रहने वाला 26 वर्षीय आकाश धुर्वे पिता किशोर धुर्वे केटरिंग में काम करता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति आकाश से उसकी अक्सर कहासुनी हो जाती थी। बीती देर रात आकाश घर आया था, रात करीब 11 बजे पत्नी ने उसे खाना दिया। खाना खाते समय ही आकाश का पत्नी से किसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद आकाश बिना खाना खाये ही उठ गया वहीं उसकी पत्नि भी गुस्से में आकर घर से निकलकर पड़ोस में चली गई थी। करीब 45 मिनट बाद जब पत्नि वापस घर आई तो उसे पति आकाश का शरीर एंगल पर बने दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। पड़ोसियों की मदद से आकाश को फंदे से उतारकर इलाज के लिये एम्स पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में मृतक का पता पूछने पर उसकी पत्नी ने गोविंदपुरा का पता बताया था। वहॉ आकाश पहले माता पिता के साथ रहता था। इस आधार पर अस्पताल से मिली सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। बाद में घटनास्थल पिपलानी थाना इलाके का होने के कारण केस डायरी पिपलानी पुलिस को सौंपी गई। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्साये पति ने फांसी लगाकर दी जान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय