IPL 2021 सीजन का 26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने IPL में 25वीं फिफ्टी लगाई। वे 57 बॉल पर 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, हरप्रीत बरार ने 17 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ 32 बॉल पर 61 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

क्रिस गेल ने 24 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। उन्होंने काइल जेमिसन के एक ओवर में 5 चौके भी जड़े। पंजाब ने 19 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। 99 रन के स्कोर पर गेल आउट हुए। इसके बाद 118 रन तक आते-आते टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। निकोलस पूरन और शाहरुख खान शून्य पर आउट हुए। वहीं, दीपक हूडा 5 रन ही बना सके।

पूरन सीजन में चौथी बार शून्य पर आउट

क्रिस गेल 24 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेनियल सैम्स ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। गेल ने राहुल के साथ 43 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद बैटिंग करने आए निकोलस पूरन सीजन में चौथी बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया।
राहुल ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की। गेल के आउट होने के बाद पंजाब ने 19 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए।
राहुल ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की। गेल के आउट होने के बाद पंजाब ने 19 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए।

गेल ने जेमिसन के ओवर में 5 चौके जड़े

गेल ने जेमिसन और युजवेंद्र चहल के 2 ओवर में 34 रन जड़े। उन्होंने पहले पारी के छठे ओवर में जेमिसन की बॉल पर 5 चौके लगाए। इसके बाद चहल के अगले ओवर में गेल ने 2 छक्के और 2 रन लिए।

जेमिसन ने पंजाब को पहला झटका दिया

मयंक की जगह टीम में शामिल किए गए प्रभसिमरन सिंह को जेमिसन ने आउट किया। वे 7 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। जेमिसन ने उन्हें विराट के हाथों कैच कराया।

पंजाब का बेंगलुरु के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल की है। ऑन रिकॉर्ड भी पंजाब का बेंगलुरु पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच हुए अब तक कुल 26 मैच में से 14 पंजाब और 12 बेंगलुरु ने जीते हैं। विराट की RCB अगर इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वह 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर अभी छठे स्थान पर मौजूद पंजाब की टीम के पास चौथे या 5वें स्थान पर आने का मौका है।

RCB में 1 और पंजाब में 3 बदलाव

विराट ने टीम में 1 बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया। पंजाब के कप्तान राहुल ने प्लेइंग-11 में तीन चेंजेज किए। उन्होंने मोइसेस हेनरिक्स, अर्शदीप सिंह और मयंक अग्रवाल की जगह राइली मेरिडिथ, प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया। प्रभसिमनर और हरप्रीत का यह सीजन का पहला मैच है।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स

RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स और काइल जेमिसन हैं। जबकि, पंजाब की टीम ने विदेशी खिलाड़ी क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, निकोलस पूरन और क्रिस जॉर्डन को शामिल किया।

दोनों टीमें:

बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, राइली मेरिडिथ और हरप्रीत बरार।

राहुल का बेंगलुरु के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

लोकेश राहुल का बेंगलुरु के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। RCB के खिलाफ पिछले दोनों मैच में राहुल ने 50+ स्कोर किया है और नॉटआउट रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में RCB के खिलाफ लीग राउंड के पहले मैच में 132* रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 61* रन बनाए थे। यह दोनों मैच पंजाब ने अपने नाम किया था।

लगातार अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही पंजाब की टीम

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में KKR के खिलाफ 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी थी। सीजन में अब तक पंजाब की टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई है। एक मैच में वह अच्छा खेल दिखाती है, तो अगले मैच में घुटनों के बल बैठ जाती है।

पहले RCB के साथ भी यही समस्या हुआ करती थी, लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल के लगातार दमदार खेल की बदौलत RCB इस बार सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है।

डिविलियर्स के खिलाफ बिश्नोई और अर्शदीप का इस्तेमाल

शानदार फॉर्म में चल रहे डिविलियर्स के खिलाफ पंजाब की टीम लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह का इस्तेमाल कर सकती है। इसका कारण यह है कि डिविलियर्स ने इन दोनों गेंदबाजों का काफी कम सामना किया है। बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं। वहीं, अर्शदीप की एक भी गेंद उन्होंने अब तक नहीं खेली है।

सीजन में बेस्ट रहे हैं बेंगलुरु के फास्ट बॉलर्स