चंदौली । यूपी के चंदौली में एक बेटे ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने घर पर गलत सूचना दी थी। वह सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से प्यार करता है। यही नहीं कुछ दिन पहले हम दोनों ने एक मंदिर में शादी भी कर ली है। चंदौली स्थित अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव में सोमवार की शाम एक युवक के अपहरण की सूचना से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटों में ही युवक को एक लड़की के साथ बरामद कर लिया। जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला। अलीनगर थाना के जफरपुर चौकी क्षेत्र के खजूरगांव के राजकुमार यादव ने पुलिस को फोन कर बताया था कि उनके पुत्र 26 वर्षीय रामकिशुन का किसी ने अपहरण कर लिया है। इसकी कॉल घर के मोबाइल नंबर पर आई है।
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने नंबर की लोकेशन निकाली तो उसकी लोकेशन पीडीडीयू नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री कटरा में होने की जानकारी मिली। इस पर चौकी प्रभारी तत्काल मय फोर्स कटरे में पहुंच गए। जहां लड़का एक लड़की के साथ घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने घर पर गलत सूचना दी थी। यह भी बताया कि वह सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से प्यार करता है। कुछ दिन पहले हम दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचा ली है, लेकिन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। उनको इस बात की भनक नहीं थी। वे दोनों सोमवार की रात कहीं बाहर जाने वाले थे। इसलिए परिवारवालों को गलत सूचना दी ताकि वे उन्हें ढूंढ न सकें। पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
अपहरण नहीं हुआ, बेटा अपनी प्रेमिका के साथ घूमते मिला!
आपके विचार
पाठको की राय