पटना/बेतिया। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी दौरा कर रहे हैं। बुधवार को भी पीएम बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में होनी है जहां वो एक साथ बिहार के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर तमाम भाजपा और जेडीयू के नेता मौजूद रहेंगे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन आयोजनों में शामिल नहीं होंगे। हां इतना जरुर है कि इस विशेष अवसर पर लोजपा के चिराग पासवान मंच पर दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल बेतिया में होने वाली जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे। पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी प्रधानमंत्री के साथ बेतिया में मंच साझा करना था लेकिन जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार अब पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में नहीं जाएंगे। दरअसल नीतीश कुमार को बुधवार की शाम ही पटना से दिल्ली रवाना होना है जहां से नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को विदेश दौरे के लिए उड़ान पकड़ेंगे। नीतीश कुमार की बुधवार की शाम 6:40 पर पटना से फ्लाइट है ऐसे में उनके दिल्ली शेड्यूल को देखते हुए बेतिया का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी जनता दल यूनाइटेड की तरफ से दी गई है। नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी में उनके करीबी और बिहार सरकार के वरीय मंत्री विजय कुमार चौधरी सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे।
पीएम मोदी की जनसभा में शामिल नहीं होंगे सीएम नीतीश कुमार
आपके विचार
पाठको की राय