मुरादाबाद। जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र की युवती के अश्लील फोटो एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे युवती का रिश्ता टूट गया। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह भोजपुर क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में नौकरी करती है।
पीड़िता ने बताया कि गांव में रहने वाले एक युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दिया। उसने युवती से कहा कि वह शादीशुदा है। तब युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने युवती से कहा कि उससे गलती हो गई है। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। आरोपी के बहकावे में आकर युवती ने उसके पक्ष में बयान दे दिए थे। युवती का आरोप है कि इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसके पास अश्लील फोटो हैं, जिससे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती ने आरोपी की बातों पर ध्यान नहीं दिया। इसी बीच युवती का रिश्ता किसी दूसरे युवक से तय हो गया। तब आरोपी ने युवती के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली। इसके बाद अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। जिस का कारण पीड़िता का रिश्ता टूट गया। एसएसपी हेमराज मीना ने सीओ ठाकुरद्वारा को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल
आपके विचार
पाठको की राय