वाराणसी। वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, बाँसफाटक, मणिकर्णिका घाट, मणिकर्णिका कुंण्ड, कोतवालपुरा, ढुढ़ीराज गणेश तथा आस-पास के घाटों व श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गों का पुलिस प्रशासन द्वारा भ्रमण किया गया व पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये। ज्ञातव्य है की वाराणसी में काशी विश्वनाथ कोरिडोर बन जाने से दर्शनार्थियों में गुड़ात्मक वृद्धि हुई है। दर्शानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मणिकर्णिका कुण्ड पर पर्याप्त बैरिकेटिंग करते हुए लाउड हेलर/पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाए रखने हेतु पंचकोशी मार्ग से मणिकर्णिका घाट की ओर आने वाले रास्ते को वाहन का परिचालन प्रतिबंधित (नो व्हेकिल जोन) रखा जाए । भदैनी घाट पर निर्माणाधीन मार्ग पर भी सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग व पुलिस प्रबंधन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु निर्धारित मार्गों पर मजबूत बैरिकेटिंग की व्यवस्था व अंदर प्रवेश करने तथा बाहर निकलने हेतु अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । श्रद्धालुओं व स्थानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । जल मार्गों पर भी सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी जल पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाने हेतु व नावों पर मानक से अधिक व्यक्तियों को न बैठाने तथा प्रत्येक नाव में जीवन रक्षा उपकरण की उपलब्धता को चेक कर संचालन हेतु हिदायत दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया । नदी के अन्दर जल की गहराई का सूचकांक लगये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया । महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक हेतु आने वाले जुलुस मार्गों में पड़ने वाले अवरोधों को चिन्हित कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
काशी विश्वनाथ धाम दर्शनार्थियों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
आपके विचार
पाठको की राय