भोपाल। पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले के कुबरेश्वरधाम में महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिये देशभर से पंडित मिश्रा के अनुयायी सीहोर के कुबरेश्वरधाम पहुंचना शुरू हो गए हैं। सीहोर स्थित चितावलिया गांव में पं. प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले के कुबरेश्वरधाम में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन सात मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए कुबरेश्वरधाम के आसपास करीब तीन से चार किलोमीटर के क्षेत्र में जोरों से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुबरेश्वरधाम चितावलिया गांव में अनुयायियों के ठहरने के लिए घर और होटलों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कुबरेश्वरधाम के मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोहे के बैरिकेट्स से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिसर में रखा जा रहा है। प्रवेश के लिए महोत्सव के दौरान मौजूदा प्रवेश द्वार के बजाय दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। रुद्राक्ष वितरण वाले स्थान के आसपास से अनुयायियों को प्रवेश दिए जाने की चर्चा है।
देशभर से अनुयायियो के सीहोर कुबरेश्वरधाम पहुंचना शुरू
आपके विचार
पाठको की राय