जयपुर। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने अलग-अलग आदेश जारी कर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान और विभिन्न गतिविधियों पर विशेष निगरानी व अनुवीक्षण के लिए विभिन्न दलों व प्रकोष्ठों को गठन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उडन दस्ता, स्थिर जांच दल, लेखा दल का गठन करते हुए इसमें अधिकारियों-कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है वहीं विधानसभावार सहायक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये है। इन सभी दलों व सहायक व्यय पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार 6 मार्च को सुबह 10 बजे सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिन्हित किये अधिकारी-कार्मिकों को प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहने एवं उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए है।एक अन्य आदेश जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादन के लिए 29 अलग-अलग प्रकोष्ठों का गठन किया है और प्रत्येक प्रकोष्ठ में प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यों का विभाजन किया है।
मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे दायित्व
आपके विचार
पाठको की राय